सीतामढ़ी के बाजपट्टी निवासी राजकुमार मंडल की तीन वर्षीया पुत्री पायल में एईएस की पुष्टि हुई है। रविवार को उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उसे पुपरी पीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर किया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। इस केस के साथ ही एसकेएमसीएच में अब एईएस के चार मरीजों का इलाज चल रहा है।
एसकेएमसीएच में एईएस के इस साल अबतक कुल 30 केस आ चुके हैं। इनमें से 24 में एईएस व छह में अज्ञात एईएस की पुष्टि की हुई। भर्ती होने वाले कुल 30 मरीजो में से इलाज के दौरान छह की मौत हो गई है। इसके अलावा भर्ती 18 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि दो मरीज लामा घोषित किए गए हैं। अभी भर्ती चार मरीजों में से चिकित्सक पायल की हालत गंभीर बता रहे हैं।