होमबिहारBihar Live News - सासाराम: खड़े ट्रक में कैदी वाहन टकराई, एक...

Bihar Live News – सासाराम: खड़े ट्रक में कैदी वाहन टकराई, एक कैदी की मौत, 4 घायल

सासाराम के संझौली थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी के पास खड़ी ट्रक में कैदी वाहन टकरा गई। जिससे एक कैदी की मौत मौके पर हो गई। मृतक राजपुर का रहने वाला राजेश कुमार बताया जाता है। वहीं एक कैदी धवई गांव के ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में दावत थाना के सिपाही अमित कुमार दास और कॉलेश कुमार, चौकीदार अवधेश कुमार सिह, शिव  नारायण सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद इन सभी को सासाराम रेफर कर दिया गया। 

मृतक राजेश कुमार राजपुर का बताया जा रहा है, जिसे शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया था।  दावत थाना से शराब के मामले में गिरफ्तारी के बाद सासाराम शराब कोर्ट में पेशी की गई थी। उसके बाद वापस बिक्रमगंज जेल भेजा जा रहा था। आरा सासाराम पथ पर गैस एजेंसी के पास खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार से जा रहे थाने की गाड़ी खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। घटनास्थल पर तेज आवाज के साथ ग्रामीणो घटना स्थल की तरफ पहुंचे। 

ग्रामीणों इसकी सूचना थाना को दी। पुलिस मौके पहुंच कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां पर बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद बिक्रमगंज हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। घायल कैदियों का इलाज बिक्रमगंज में चल रहा है। थानाध्यक्ष का कहना है कि एक कैदी को सासाराम और एक कैदी को बिक्रमगंज भेजा गया है।

Most Popular