होमबिहारBihar Live News - सायरन व माइक लगी बाइक के साथ चलेगी...

Bihar Live News – सायरन व माइक लगी बाइक के साथ चलेगी ट्रैफिक पुलिस, पटना यातायात पुलिस को 17 हाइटेक बाइक मिली

सायरन और माइक लगी बाइक के साथ यातायात पुलिस सड़क पर उतरेगी। शुक्रवार को पटना यातायात पुलिस को 17 हाइटेक बाइक मिली। इस बाइक को एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पुलिस लाइन में पटना यातायात पुलिस के हवाले कर दिया है। 

बाइक में माइक, सायरन और लाल लाइट लगी है। इसके अलावा इसे पीले रंग से रंगा गया है, जिससे यह सड़क पर बिल्कुल अलग दिखेगी। फिलहाल 17 बाइक पटना के ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दी गयी है। आने वाले दिनों में और भी बाइक पटना पुलिस को मिलेगी। उसे क्यूआरटी और अलग-अलग थानों की पुलिस को दिया जायेगा। पुरानी बाइकों में भी जल्द ही यह सिस्टम लगाया जायेगा। दरअसल यह बाइक कुछ महीने पहले ही पटना पुलिस को दी गयी थी। प्रत्येक बाइक पर दस हजार अतिरिक्त रुपये लगे हैं। 

– यातायात पुलिस के जवान को जाम छुड़वाने के दौरान होगी आसानी। 
– यातायात पुलिस के जवान को जाम छुड़वाने के दौरान आसानी से एनाउंसमेंट कर सकेंगे।
– गाड़ी में सायरन होगा जिसे जवान भी इमरजेंसी के वक्त इस्तेमाल कर सकेंगे।
– भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस बाइक सवार जवानों को भेजा जा सकता है ताकि स्थिति नियंत्रित हो।
– इसे पीले रंग से रंगा गया है, जिससे यह सड़क पर अलग दिखेगी और कार्रवाई में आसानी होगी।

Most Popular