साइबर ठगी के मामले में पटना के कई शातिरों ने दिल्ली में अपनी जड़ें जमा ली हैं। यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली पुलिस के हत्थे पटना के शातिर पकड़े गये हों। एक सप्ताह पूर्व दिल्ली पुलिस ने पटना में छापेमारी की थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस उत्तर प्रदेश के सांसद साक्षी महाराज के खाते से एक लाख रुपये की ठगी के मामले में गर्दनीबाग के रहने वाले दिनेश राय और कंकड़बाग निवासी निहाल सिन्हा को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गई थी।
इसमें कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर सिंह व गर्दनीबाग थानेदार अरुण कुमार ने भी दिल्ली पुलिस का सहयोग किया था। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया दिनेश राय ठग गिरोह का मास्टरमाइंड है, जबकि निहाल सिन्हा के खाते में ठग द्वारा रुपये स्थानांतरित किए गए थे। इस संबंध में साक्षी महाराज ने दिल्ली के संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
रविवार को नोएडा पुलिस ने डेबिट कार्ड की डिटेल चोरी कर उसका क्लोन बनाकर खाते से रुपये निकालने में एक महिला व विदेशी सहित तीन आरोपितों को वहां के डीएलएफ मॉल के पास से गिरफ्तार किया। इनमें बुल्गारिया के ओवेला पुलिस स्टेशन सोफिया निवासी रसलेन, बिहार पटना के रविकर और कोमल कुमारी के रूप में हुई है।
तीनों अभी सेक्टर 75 क्यूटेक गेटवे सोसाइटी में रहते हैं। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि अबतक पटना के रविकर और कोमल कुमारी के पकड़े जाने के बाबत कोई सूचना नहीं मिली है। दोनों पटना में कहां के रहनेवाले हैं, उनके खिलाफ कोई केस दर्ज है, इसकी छानबीन की जाएगी।