होमबिहारBihar Live News - सहूलियत : सीबीएसई के छात्र 10वीं, 12वीं के...

Bihar Live News – सहूलियत : सीबीएसई के छात्र 10वीं, 12वीं के डुप्लीकेट प्रमाणपत्र अब पा सकेंगे ऑनलाइन

CBSE Duplicate Certificates : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10, 12 के छात्रों को बड़ी सहुलियत दी है। जो छात्र अपने डुप्लीकेट एकेडमिक डॉकुमेंट पाना चाहते हैं वे अब निर्धारित शुंल्क देकर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने इसके लिए एक पोर्टल https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx शुरू कर दिया है।

सीबीएसई ने बताया कि ऑनलाइन डुप्लीकेट प्रमाणपत्र पाने के लिए अभ्यर्थियों को अपने घर से ही की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉगइन करना होगा। मेन वेबसाइट पर डुप्लीकेट एकेडमिक डॉकुमेंट सिस्टम (DADS) (https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx ) के लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।

सीबीएसई ने बताया कि कुछ छात्र डॉकुमेंट गुम हो जाने या खराब होने जाने के कारण सीबीएसई को डुप्लीकेट डॉकुमेंट जारी करने के लिए आवेदन करते थे। पहले छात्रों को सीबीएसई के रिजनल ऑफिस में जाकर आवेदन देना होता था। लेकिन अब इनहाउस पोर्टल विकसित करने से छात्रों को काफी ज्यादा आसानी होगी। 

छात्रों को अब सीबीएसई से डिजिटल और प्रिंटेड दोनो तरह की कॉपी मिल सकेंगी। इस पोर्टल के जरिए छात्र माइग्रेश सर्टिफिकेट, पासिंग सर्टिफिकेट आदि प्राप्त कर सकेंगे।

Most Popular