होमबिहारBihar Live News - सहरसा में ठनका गिरने से चार बच्चों समेत...

Bihar Live News – सहरसा में ठनका गिरने से चार बच्चों समेत 5 की मौत, मूंग तोड़ने के लिए गए थे खेत

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र की सरोजा पंचायत के घेघा गाछी में सोमवार की दोपहर ठनका गिरने से चार बच्चे और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग जख्मी हो गए। सभी मृतक एक ही गांव और एक परिवार से थे। मृतक बच्चे की वृद्ध महिला रिश्ते में दादी लगती थी। सभी बच्चे अपनी दादी के साथ घर के बगल में ही मूंग तोड़ने गए थे। इनके साथ गए दो बच्चे जख्मी होकर इलाजरत हैं। 

दोपहर करीब दो बजे आई तेज आंधी बारिश के बीच तेज आवाज व चमक के साथ आवाज कर रही आकाशीय बिजली से बचने के लिए बुजुर्ग महिला (दादी) सभी बच्चे के साथ निकटवर्ती एक आम के गाछी में शरण ली। लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था जिस आम के पेड़ नीचे सभी शरण लिए थे उसी पर ठनका गिर गया, हालांकि सभी ने बचने के लिए भागने का प्रयास किया पर ठनका की चपेट में आ गए। धीरे-धीरे एक-एक कर सभी ठनका की चपेट में आकर बगल के मूंग के खेत में गिरते चले गए। 

बाद में चीख पुकार सुनने के बाद ग्रामीण आम के गाछी व मूंग खेत के पास पहुंचे। सभी को उठाकर निकटवर्ती चिकित्सक के यहां पहुंचे लेकिन तब तक सभी की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने देखा कि आम का पेड़ भी ठनका गिरने के कारण पूरी तरह जल गया है। पेड़ की टहनी भी टूट कर गिर गई है। घटना की सूचना मिलते बलवाहाट ओपी अध्यक्ष गुड्डू कुमार, सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ मनोज कुमार और सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस से भेजा। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि वज्रपात से पांच लोगों की मौत हुई है। दो के जख्मी होने की सूचना है।

इनकी हुई मौत : 
मृतकों में भोगिया देवी (70), सरोजा वार्ड 11 निवासी सुरेंद्र राय की पुत्री मनीषा कुमारी (12),    नीलम राय की पुत्री शीमल कुमारी (7), वीरन राय की पुत्री संगीता कुमारी (14) और सकड़ा पहाड़पुर वार्ड एक के कैलाश राय के पुत्र बादल कुमार (12) हैं। जख्मी में विमल कुमारी (12) वर्ष है। सरोजा पंचायत के ही कोपरिया टोला में दीपक पासवान, नीलम देवी एवं सरस्वती देवी भी ठनका की चपेट में आकर जख्मी हो गए। 

Most Popular