होमबिहारBihar Live News - समस्तीपुर में सनसनीखेज वारदात, हनुमान मंदिर के अंदर...

Bihar Live News – समस्तीपुर में सनसनीखेज वारदात, हनुमान मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

समस्तीपुर जिले में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के नक्कू स्थान मोहनपुर में हनुमान मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या कर दी गई। मंदिर में अहले सुबह पूजा करने आए भक्तों ने मंदिर के अंदर खून देखा तो उनके होश उड़ गए। मंदिर के अंदर पुजारी का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था।

बताया जा रहा है कि बीती रात पिटाई करने के बाद पुजारी की गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलने के बाद मंदिर में भीड़ उमड़ गई। पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुजारी का अपने भतीजे से जमीन विवाद चल रहा था। पुलिस ने भतीजा को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने जमीन विवाद में भतीजे पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Most Popular