राजधानी पटना के तीन टीकाकरण केंद्र को छोड़ शेष पर रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। सिर्फ उन्हीं केंद्रों पर टीकाकरण होगा, जहां 24 घंटे टीका की सुविधा है। अभी राजधानी में होटल पाटलिपुत्र अशोक, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही चौबीस घंटे की सुविधा है। अब सभी केंद्र सोमवार को नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे।
शनिवार को तकनीकी खराबी होने के कारण ज्यादातर केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हुआ। इसीलिए टीकाकरण केंद्रों पर मैनुअल काम करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी समस्या के चलते पटना जिले में हुए टीकाकरण को पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। इसीलिए शनिवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऊपर से ही बंद कर दिया गया है।
सुबह 10:00 बजे ही लोग ज्यादातर केंद्रों पर टीकाकरण के लिए पहुंच गए थे लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। बाद में केंद्र पर मैनुअल पंजीकरण कराकर लोगों को टीका लगाया गया। शनिवार को पटना के कुल 163 टीकाकरण केंद्रों पर 27 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। रविवार को जो केंद्र बंद रहेंगे उसे सैनेटाइज किया जाएगा।