होमबिहारBihar Live News - लालू यादव ने ट्वीट कर CM नीतीश को...

Bihar Live News – लालू यादव ने ट्वीट कर CM नीतीश को दी बधाई? बिहार में विपक्ष के हाथ लगा नया मुद्दा

राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। हालांकि इसे बधाई नहीं तंज कहना ही ठीक होगा। लालू ने अपने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से बिहार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो जाने पर तंज कसा। उन्‍होंने लिखा-डबल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई। इस ट्वीट को यूजर खूब रिट्वीट कर रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में पेट्रोल की कीमतें एक सौ रुपए के पार चली गई हैं। इससे विपक्ष के हाथ एक नया मुद्दा लग गया है। महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष, सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रहा है।

लालू यादव हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। आजकल वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखते हैं। प्रदेश सरकार की गतिविधियों को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं। लालू ने इस बार महंगाई को मुद्दा बनाते हुए राज्‍य और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। सोमवार को उन्‍होंने नीतीश सरकार पर तंज कसा। लालू ने लिखा कि डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपये पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई। 

ड़बल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 28, 2021

लालू के इस ट्वीट पर बड़ी संख्‍या में उनके समर्थकों ने प्रतिक्रिया दी है। पटना में एक दिन पहले पहली बार पेट्रोल सौ के पार पहुंच गया। पेट्रोल के साथ ही डीजल के दामों में भी बढ़ोत्‍तरी हुई है। यह 93 रुपए से ऊपर हो गया है। जाहिर है विपक्ष महंगाई को लेकर अक्रामक है लालू यादव ने भी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया ट्वीटर के जरिए दे दी है। 

Most Popular