होमबिहारBihar Live News - मुजफ्फरपुर: दो दिनों से गायब छात्र की हत्या...

Bihar Live News – मुजफ्फरपुर: दो दिनों से गायब छात्र की हत्या का फेंकी लाश, हाईवे पर आगजनी

मुजफ्फरपुर जिले सकरा थाना के कांध मनियारी गांव में दो दिनों से गायब छात्र मो इजमामुल हक (18) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार को गांव से बाहर झाड़ी में उसकी लाश मिली। उसके शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 

पोस्टमार्टम से शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित महिला व पुरुषों ने एनएच 28 पर शव रखकर यातायात ठप करा दिया। सड़क पर टायर जलाकर एक घंटे तक हंगामा प्रदर्शन किया। सभी छात्र के हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हंगामा व प्रदर्शन के कारण दोनों तरह वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंची सकरा, मनियारी, बरियारपुर आदि थाने की पुलिस लोगों को समझाया और घटना की वैज्ञानिक विधि से जांच कर दोषी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क जाम खाली कराया। इसके बाद छात्र के शव को दफनाया गया।

इससे पहले सुबह में सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सतीश सुमन के नेतृत्व में सकरा पुलिस दलबल के साथ पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर शव को पुलिस कब्जा में देने से इंकार कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण छात्र की मौत की जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। बाद में बंधुआ मुक्ति मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिंकू देवी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम में एसकेएमसीएच ले गई। वहीं एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर छानबीन की।

प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश सुमन ने बताया कि छात्र के परिजन गुरुवार शाम में गुम होने का आवेदन दिया था। इसपर मामला दर्ज कर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। एफएसएल के  विशेषज्ञ की टीम भी घटनास्थल पर छानबीन की है। 

शौच के लिए निकला था घर से, टीम बनाकर खोज रहे थे ग्रामीण 
छात्र बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे लोटा में पानी लेकर शौच के लिए घर से निकला था। देर रात घर नहीं लौटने पर परिजन और  ग्रामीणों ने खोजबीन की। लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन गुरुवार शाम को सकरा थाना पहुंचे। वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर देर रात पुलिस गांव में छानबीन के बाद पड़ोस में संचालित एक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने पहुंची। लेकिन कैमरा खराब बताकर वापस लौटा दिया गया। प्रशिक्षु डीएसपी के सुझाव पर छात्र को खोजने के लिए ग्रामीणों की चार टीम बनायी गई थी। 

एक ट्रेनिंग कॉलेज कर्मी ने पिता को दी थी धमकी 
छात्र की मां जोहरा खातून ने बताया कि उसके पति मो समीम ने शौच के दौरान पिछले वर्ष एक ट्रेनिंग कॉलेज के कर्मी को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। इसको लेकर हुए विवाद के बाद कर्मी ने हत्या की धमकी दी थी। जोहरा खातून ने उक्त कर्मी पर पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है। फिलहाल छात्र के पिता महाराष्ट्र में हैं जो घटना की सूचना पर घर के लिए निकल गए हैं। उनके आने के बाद मामले में एफआईआर के लिए आवेदन दिया जाएगा।

Most Popular