होमबिहारBihar Live News - मंत्री बनने के बाद बोले पारस, रामविलास का...

Bihar Live News – मंत्री बनने के बाद बोले पारस, रामविलास का राजनीतिक वारिस मैं हूं, चिराग केवल पुत्र

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री और लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस ने कहा कि चिराग पासवान स्व. रामविलास पासवान के पुत्र हैं। लेकिन अपने बड़े भाई का राजनीतिक उत्तराधिकारी मैं ही हूं। जिस पद को उन्होंने छोड़ा, बाद में मुझे उस पर बिठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम पर बहुत भरोसा किया। जैसे मैं रामविलास पासवान के भरोसे पर खरा उतरा, उसी तरह प्रयास होगा कि पीएम के भरोसे पर भी खरा उतरूं। 

मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पारस मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के जिस फैसले पर चिराग कोर्ट गये हैं, वह कानूनन सही नहीं है। पार्टी का अध्यक्ष अगर तानाशाह हो जाए और बहुमत उसके खिलाफ हो तो दल-बदल कानून के अनुसार भी पार्टी से अलग होने का प्रावधान है। मेरे साथ तो चिराग को छोड सभी सांसद हैं। जहां तक मंत्री बनाने का सवाल है तो यह पीएम का विशेषाधिकार है। मैं तो एक सांसद हूं, पीएम तो देश के किसी नागरिक को मंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं। 

मैं आज अपने विभाग में शामिल हो गया हूं। मैं पहले 10 दिनों तक अपने विभाग के कार्यों का पूरा अध्ययन करूंगा। 19 तारीख को फिर मैं पूरे विस्तार से अपने विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दूंगा: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस https://t.co/w2XNaoL45L pic.twitter.com/PgV4zWhhYK

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2021

दिल्ली में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि मैं आज अपने विभाग में शामिल हो गया हूं। मैं पहले 10 दिनों तक अपने विभाग के कार्यों का पूरा अध्ययन करूंगा। 19 तारीख को फिर मैं पूरे विस्तार से अपने विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दूंगा।

Most Popular