होमबिहारBihar Live News - भागलपुर: पॉकेट में रखा बम फटने से युवक...

Bihar Live News – भागलपुर: पॉकेट में रखा बम फटने से युवक की गई जान, विस्फोट में दाहिना हाथ भी उड़ गया

भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित कस्बा मोहल्ले में शुक्रवार देर रात एक युवक की बम विस्फोट से मौत हो गयी। बम उसने अपनी पॉकेट में रख रखा था। विस्फोट में उसका एक हाथ भी उड़ गया था। घटना की सूचना पर पुलिसबल मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक आसपास के लोग युवक को लेकर अस्पताल निकल गए। इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मो. इस्तियाक के पुत्र मो. जसीम (28) के रूप में हुई है। युवक के शव को नाथनगर पुलिस जब्त कर थाने ले आई।

जानकारी के मुताबिक युवक के पास पॉकेट में बम था। उसे लेकर वह घर के बाथरूम से निकलकर कहीं बाहर जा रहा था। मृतक के पिता मो. इस्तियाक ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे घर से नमाज के लिए मस्जिद गए थे। लौटते समय कुछ पड़ोसियों ने बताया कि जसीम को बम लगा है। पत्नी ने बताया कि बेटे को इलाज के लिए स्थानीय लोग अस्पताल लेकर गए हैं।

पिता की शिकायत पर केस दर्ज
मृतक की मां ने बताया कि उसका दाहिना हाथ उड़ गया है। थोड़ी देर बाद पता लगा कि उसकी मौत हो गई। घटना पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि मृतक के पिता की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। युवक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। मृतक के पास बम था, जो विस्फोट कर गया। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।

युवक की एक साल पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि युवक की शादी 2020 में हुई थी। एक महीने पहले उसे एक बेटी हुई थी। होटल में रहकर काम करता था। मृतक के चचेरे भाई ने नाथनगर थाने में बताया कि जसीम को नौ भाई और दो बहनें हैं। कभी इस तरह का आपराधिक या गलत काम में उसे नहीं देखा था। पता नहीं उसके पास बम कैसे आया।

वहीं कुछ स्थानीय शांति समिति से जुड़े सदस्य व प्रबुद्ध लोगों की माने तो मृतक गांजा व नशीली पदार्थ का नियमित सेवन करने का आदि था। रात नौ बजे घर से निकलने के क्रम में उसके हाथ में विस्फोटक पदार्थ था। नशे की हालत में वह लड़खड़ाकर गिर गया और भयानक बम विस्फोट हो गया। उसका दाहिना हाथ और चेहरे सीने में कई जगह बम के अवशेष के छींटे लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Most Popular