बीएसएफ जवान के सिपाही के एक कारनामे ने उसे सीधे जेल पहुंचा दिया। सिपाही को जेल पहुंचाने वाला और कोई नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी थी। पत्नी एक फोन पर पुलिस आई और बीएसएफ जवान को पकड़ ले गई। दरअसल गुवाहाटी में बीएसएफ के सिपाही को शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करना महंगा पड़ गया। कांटी फैक्ट्री रोड, गांधीनगर के रहने वाले जवान नवनीत कुमार को उसी की पत्नी ने गिरफ्तार करवा दिया। पत्रकारनगर थाने में आरोपित जवान पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर शराब की पांच बोतलें बरामद की हैं।
पत्रकारनगर थानेदार मनोरंजन भारती ने बताया कि मंगलवार की रात आठ बजे पुलिस को महिला ममता देवी ने खबर दी है कि उसका पति घर में शराब की बोतल लेकर आया है। इसके बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। गश्ती पार्टी को देख महिला रोते हुए घर से बाहर निकली और कहा कि उसका पति हर रोज उससे शराब पीकर मारपीट करता है। इसके बाद पुलिस ने घर में छापा मारा तो अंदर से शराब की बोतलें मिलीं। आने वाले 13 जुलाई को जवान वापस ड्यूटी पर लौटने वाला था। बकौल थानेदार पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
पहले भी पत्नी कर चुकी थी शिकायत
पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले भी नवनीत की पत्नी उसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। हालांकि उस वक्त उसने शराब वाली बात पुलिस को नहीं बतायी थी। दंपती के बीच झगड़े का मामला देखकर पुलिस ने जवान को फटकार लगायी और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद जवान नहीं माना।