होमबिहारBihar Live News - बिहार: सुपौल में युवक की चाकू मारकर हत्या,...

Bihar Live News – बिहार: सुपौल में युवक की चाकू मारकर हत्या, विरोध में एनएच जाम

आपसी रंजिश में एक युवक की कुछ लोगों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बीच सड़क पर फेंक दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने एनएच 327 ई को जाम कर दिया। घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है।

शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे गोलचौक से पहले एनएच 327 ई पर सेंट्रल बैंक की शाखा के पास ऑटो से कुछ लोगों ने एक युवक को सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो युवक को मरा हुआ पाया। इस बीच कुछ लोगों ने उसकी पहचान करहैया वार्ड 4 के स्व. बिलट पासवान के पुत्र संजय पासवान (28) के रूप में की। इसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। 

परिजनों और ग्रामीणों के वहां पहुंचते ही कोहराम मच गया। आक्रोशित कुछ लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी घटना में शामिल दोषियों को चिह्नित कर अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने लोगों को काफी समझाया लेकिन आक्रोशित लोग जिला से वरीय पदाधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। उधर, कुछ लोगों का कहना था कि संजय को घटना से कुछ देर पहले बाजार में देखा गया था। 

Most Popular