होमबिहारBihar Live News - बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जमुई...

Bihar Live News – बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जमुई के गिद्धेश्वर जंगल से 12 किलो विस्फोटक बरामद

जमुई जिले के गिद्धेश्वर के जंगली इलाके से शनिवार को सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। हालांकि इस दौरान कोई नक्सली पुलिस के हाथ नहीं लगा।

पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) सुधांशु कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली अरविंद यादव का दस्ता गिद्धेश्वर के जंगली इलाकों में जमा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। सर्च के दौरान गिद्धेश्वर के जनकपुरा गांव के समीप के जंगलों में विस्फोटक बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक केन बम, लिक्विड विस्फोटक तथा एक बोरी में रखा लगभग 15 किलो विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद नक्सली जंगलों में छिप गए।  समाचार प्रेषण तक सुरक्षाबलों की टीम जंगलों में ही थी और छापेमारी कर रही थी। 

बता दें कि शनिवार को ही जमुई जिले में अंतर-राज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर नक्सली घटनाओं पर विराम लगाने की रणनीति बनाई जा रही थी, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली है।  इसके अलावा भी पुलिस ने चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र से भी एक नक्सली को गिरफ्तार किया।

Most Popular