होमबिहारBihar Live News - बिहार: पत्नी से खाने को लेकर हुआ झगड़ा,...

Bihar Live News – बिहार: पत्नी से खाने को लेकर हुआ झगड़ा, शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पोल पर चढ़ा, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव में शराब पीकर हंगामा मचा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि वह रविवार को गांव में स्थित बिजली ट्रांसफार्मर पोल पर चढ़ कर हंगामा मचा रहा था। किसी तरह नीचे आया। सोमवार की सुबह में फिर से ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मामला पति पत्नी के बीच खाना को लेकर हुआ विवाद का बताया जा रहा है।

रूपौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि गिद्धा गांव में एक युवक शराब पी कर हंगामा मचा रहा है। सूचना पर वहां पहुंच हंगामा मचा रहा युवक संतोष कुमार को गिरफ्तार कर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच करवाया गया जहां अल्कोहल की पुष्टि हुई। बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। 

#Bihar : पत्नी से खाने को लेकर हुआ झगड़ा, शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पोल पर चढ़ा पति pic.twitter.com/vdbV1T2yoE

— Hindustan (@Live_Hindustan) July 6, 2021

Most Popular