होमबिहारBihar Live News - बिहार : नदी में नहाने गए पांच बच्चे...

Bihar Live News – बिहार : नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूबे, एक की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान, तीन की तलाश जारी

बिहार की नदी में नहाने गए पांच बच्चे अचानक डूब गए। नदी का पानी ज्यादा होने के कारण तीन बच्चे पानी की बहाव में बह गए। जबकि एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद उसने गांव जाकर सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है। बाकी तीन की तलाश जारी है। नदी में बच्चों के डूबने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सभी लोग मौके पर पहुंच गए। 

सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र में बागमती नदी के चैनपुर घाट पर परराही गांव के उस्मान खां के पुत्र सरफराज, इरशाद खां के बेटे साहिल, सनबर खां के बेटे आजीद, फिरोज खां का बेटा महताब और जुनैद अंसारी का बेटा रेहान अंसारी नहाने के लिए गए थे। सभी की उम्र 12 से 15 साल की बताई जा रही है। पांचों दोस्त नदी में नहा रहे थे कि अचानक सभी डूबने लगे। एक बच्चे ने तैरकर अपनी जान बचा ली और गांव जाकर हादसे की सूचना दी। बच्चों के डूबने की खबर पर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। गांव के ही गोताखोरों ने नदी में बच्चों की तलाश में छलांग लगा दी। एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि तीन बच्चों की तलाश जारी है। बच्चों के नदी में डूबने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद नजदीकी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। 

Most Popular