गोपालगंज जिले के जादोपुर के पूरन छपरा से अगवा महिला व उसके दूधमुंही बच्ची की हत्या कर दी गई। दोनों का शव शनिवार देर रात पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज-बगहा रेलखंड पर खैरपोखर स्टेशन के लाइन नंबर तीन के पास मिला। महिला रेखा देवी की गला रेतकर तथा बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की आशंका है।
मृतका संदीप साह की पत्नी रेखा देवी व उसकी बच्ची थी। जीआरपी ने शव को अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। रेखा का मायका बैरिया के नया टोला के वार्ड-4 में है। उसके अपहरण की प्राथमिकी उसके पति ने जादोपुर थाने में 22 जून को दर्ज कराई थी। आरपीएफ व जीआरपी ने मौके से मिले मां-बेटी की पहचान बाल सुरक्षा कार्ड से की।