कोविड 19 के संक्रमण से बचने व बचाने के लिए टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। टीकाकरण अभियान हर दिन चलाया जा रहा है। शनिवार को कटिहार जिले के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 स्थित भट्टा टोला डेहरिया में टीकाकरण के लिए मेगा कैंप लगाया गया। इस कैंप की खासियत यह रही है कि टीकाकरण कराने वाले लोगों के लिए इनाम की घोषणा की गई थी।
इससे टीका लगवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेगा कैंप में टीकाकरण के लिए मतदान की प्रकिया जैसा पांच काउंटर बनाया गया था। पहले काउंटर पर लोग आधार कार्ड दिखाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराते थे। निबंधन के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आता था। इसके बाद उन्हें एक कूपन दिया जाता था। जिस पर उनका टीका लेने वाला का नंबर लिखा रहता था। इसके बाद टीकाकरण करने के लिए दो काउंटर लगाया गया था। जहां पर कूपन देखने के बाद टीका दिया जाता है। इस कूपन का प्रयोग इनाम प्राप्त करने के लिए लॉटरी का खेल में किया गया।
लॉटरी का खेल जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा की उपस्थिति में कराया गया। इसके बाद टीका लेने वाले पांच लोगों में 776 नंबर वाला को प्रथम पुरस्कार, 42 नंबर वाला को दूसरा पुरस्कार, 588 नंबर वाला को तृतीय पुरस्कार, 433 नंबर वाला को चतुर्थ पुरस्कार तथा 531 नंबर वाला को पांचवा पुरस्कार मिला है। दो विजेता चंदु लाल राय तथा रोहित कुमार को जिला पदाधिकारी के हाथों पुरस्कार किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में रंगीन टीवी के अलावा अन्य पुरस्कारों में साइकिल, स्टैंड फैन, घड़ी, लंच बॉक्स आदि दिया गया। लॉटरी में जिनका नाम आया, उन लोगों को जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र के हाथों पुरस्कृत किया गया। टीकाकरण कैंप में 800 लोगों ने टीका लगवाया।