परिवार की इच्छा के खिलाफ सामाजिक मर्यादाओं और मान्यताओं को तोड़ते हुए एक युवक ने किन्नर से शादी रचा घर पहुंचा तो माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पारंपरिक परिधान में शादी के जोड़ों में सजी दुल्हन किन्नर को देख दूल्हे की मां मूर्छित होकर गिर पड़ी। परिवार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
दुल्हन बनी किन्नर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किन्नर के साथ परिवारिक जीवन की शुरुआत करने को लेकर कोई कोस रहा था तो कोई न्यायालय द्वारा तृतीय लिंग की मान्यता की जानकारी दे रहा था। बहरहाल रोहतास जिले में करगहर एक अनोखी शादी का गवाह बन गया, जहां दिनेश राम का 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार ने 20 वर्षीय किन्नर नंदनी कुमारी से शादी रचा ली।
दिनेश राम ने बताया कि विगत दो वर्षों पूर्व पानापुर निवासी अमावस राम की पुत्री (किन्नर) नंदनी बैंड पार्टी में डांस करती थी। इस दौरान नंदनी और गोलू की मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक दूसरे के बिना अपने आप को अधूरा समझने लगे। फलस्वरूप नंदनी का जहां-जहां भी नाच प्रोग्राम होता, गोलू उसके साथ रहता।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद गोलू ने घर आना भी बंद कर दिया। परिवार के लोगों द्वारा काफी समझाने की कोशिश की गई लेकिन उसके विचार और व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। गोलू के आचरण व व्यवहार से परिवार के सभी लोग खिन्न रहने लगे। इस बीच विगत 16 जून को गोलू और नंदनी गायब हो गए। दिनेश राम ने बताया कि हमें यह विश्वास हो गया कि शादी के नियत से किन्नर ने हमारे बेटे का अपहरण कर लिया है, जिसकी लिखित सूचना थाना को दी गई थी।