होमबिहारBihar Live News - बिहार : कल से चलेंगी राजेंद्रनगर-बांका और जयनगर-भागलपुर...

Bihar Live News – बिहार : कल से चलेंगी राजेंद्रनगर-बांका और जयनगर-भागलपुर इंटरसिटी 

कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। जैसे-जैसे कोरोना के केस कम हो रहे हैं वैसे-वैसे रेलवे भी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। राजेन्द्रनगर-बांका इंटरसिटी और जयनगर-भागलपुर इंटरसिटी स्पेशल का परिचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। इन दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है। 29 जून को दोनों ट्रेनें भागलपुर से क्रमश: राजेन्द्रनगर और जयनगर के लिए रवाना होगी। 

29 जून को भागलपुर के रास्ते राजेन्द्रनगर टर्मिनल जाने वाली बांका-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी के सेकेंड सीटिंग में 929, स्लीपर में 302 और थ्री एसी में 61 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं 29 जून को भागलपुर से जयनगर जाने वाली भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी के सेकेंड सीटिंग में 610, स्लीपर में 113, थ्री एसी में 30 और टू एसी में 24 सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होती है। इसका परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। कोरोना के मामले बढ़ने और यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से इन दोनों इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया था।

Most Popular