बिहार के मुजफ्फरपुर में नियुक्ति रद्द होने से भड़के संविदा कर्मियों व उनके परिजनों ने बवाल कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सदर अस्पताल रोड पर चार घंटे तक जाम लगाए रखा। जाम छुड़ाने के लिए पुलिस टीम को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसपर प्रदर्शनकारियों ने भी डंडे व रोड़े चलाए। इसमें नगर थाना के जमादार, महिला कंस्टेबल व छह जवान जख्मी हो गए। वहीं, 22 संविदाकर्मी व उनके परिजनों को भी चोट आयी है। पुलिस ने बवाल में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया। बहाली रद्द किए जाने के विरोध में संविदाकर्मियों ने सुबह साढ़े आठ से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक सदर अस्पताल रोड जाम रहा। प्रदर्शनकारी सीविल सर्जन व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। अस्पताल के मेन गेट को तोड़ने का प्रयास किया।
वहीं, परिसर में लगे बैनर पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बेकाबू होने पर आसपास के थानों से पुलिस जवानों को बुलाया गया। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी बहाली रद्द करने के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन से जवानों व क्यूआरटी को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे नगर डीएससी रामनरेश पासवान व थानेदार ओमप्रकाश प्रदर्शकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, प्रदर्शनकारी अपने मांग पर अड़े थे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
भीड़ को तितड़-बितड़ करने के लिए जवानों ने लाठी चटका प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियेां की ओर से रोड़बाजी की गई। इससे सदर अस्पताल रोड रणभूमि में तब्दील हो गया। बवाल को लेकर दोपहर तक दुकानें बंद रहीं। मौके पर नगर, ब्रह्मपुरा, काजी मोहम्मदपुर, महिला व अन्य थानों की पुलिस पहुंची। सड़क जाम करने के लिए करीब पांच सौ संविदा कर्मियों व उनके परिजन सदर अस्पताल के गेट पर जमे थे। वे सिविल सर्जन को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
चार घंटे तक स्टेशन रोड व कंपनीबाग के बीच आवाजाही ठप
बवाल व सड़क जाम के कारण कंपनीबाग व स्टेशन रोड के बीच सुबह चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सैकड़ों रेल यात्रियों को परेशानी हुई। यात्री गाड़ी व रिक्शा को रास्ते में छोड़ पैदल स्टेशन पहुंचे। वहीं, अस्पताल का गेट जाम कर दिए जाने से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी हुई। मरीज व उनके परिजन अस्पताल में प्रवेश के लिए विनती करते रहे। लेकिन, प्रदर्शनकारी नहीं माने। इस दौरान लोगों व प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। बवाल के कारण बड़ी संख्या में राहगीर दूसरे रास्ते से स्टेशन रोड व अन्य जगह पहुंचे।
14 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में :
पुलिस पर रोड़ेबाजी व मारपीट करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने 11 पुरुष प्रदर्शनकारी और तीन महिला को हिरासत में हिया। हालांकि, बाद में महिलाओं को छोड़ दिया गया। देर शाम तक सभी से थाने में पूछताछ की गई। जिला प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल गेट पर विधि व्यवस्था निर्धारण के लिए तैनात मजिस्ट्रेट संतोष कुमार पंकज और मानवेंद्र कुमार से नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने घटना के संबंध में जानकारी ली। हिरासत में लिए गये पुरुष प्रदर्शनकारियों में पियर के अभिषेक कुमार, सहबाजपुर के राजमोहन, करजा के जियन निवासी निशांत कुमार, कुढ़नी के ओमप्रकाश, हथौड़ी के संजीव कुमार पांडेय, भगवानपुर के संजय पांडेय, करजा के पुष्पम कुमार, झिटकहियां के मनीष कुमार, भगवानपुर के संजय कुमार, कल्याणी चौक के रविशंकर और माड़ीपुर के सौरभ कुमार शामिल हैं। नगर थानेदार ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी 11 प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दर्जनों अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।