भागलपुर जिले में अतिसक्रिय मानसून के कारण बारिश के साथ बिजली (ठनका) गिरने की संभावना बढ़ गयी है। मौसम विभाग ने अपने जारी अलर्ट में कहा है कि मानसून की अतिसक्रियता के कारण अगले 48 घंटे (18 जून) तक न केवल हल्की से मध्यम बारिश होगी बल्कि इस दौरान तीव्र गति से बिजली गिर सकती है। ऐसे में खुले मैदान, नदी-जलभराव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बगान क्षेत्र में रह रहे लोग सतर्क व सजग रहें।
यूं तो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं फुहारों का दौर सुबह तक चला। लेकिन सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक आसमान में बादल छाये रहने के बावजूद लोगों को गर्मी से ज्यादा उमस ने परेशान किया। शाम करीब पौने चार बजे के करीब उत्तर से आये काले बादलों ने करीब आधे घंटे तक बारिश कराया। मौसम विभाग के पैमाने पर इस दौरान 21 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
वहीं मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 68 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही जून माह में अब तक 173 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि इस साल कुल हुई बारिश का आंकड़ा बढ़कर 425.3 मिमी तक पहुंच चुका है।
तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिन का पारा
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन का तापमान जहां तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो रात के मौसम में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की गयी। बुधवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह साढ़े आठ बजे 95 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक बढ़कर शत प्रतिशत हो गयी। जबकि दिन भर 8.6 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही।
आज मध्यम तो कल हल्की बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को तीव्र ठनका के साथ मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है, जबकि शुक्रवार को आंशिक रुप से बदरी के बीच हल्की बारिश या फिर फुहारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दिन के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा, जबकि रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।