होमबिहारBihar Live News - बारिश से बेहाल हुए पटनावासी, सड़कों पर जलजमाव,...

Bihar Live News – बारिश से बेहाल हुए पटनावासी, सड़कों पर जलजमाव, घरों में घुसा पानी

पटना में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। शनिवार को कई इलाकों में जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आम जनता के अलावा कई मंत्रियों के सरकारी आवास में भी बारिश का पानी जमा हो गया। राज्य की डिप्टी सीएम रेणू देवी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव समेत कई राजनेताओं के आवास में जलजमाव हो गया। इसके अलावा कंकड़बाग, राजीवनगर, पोस्टल पार्क समेत कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर चुका है।

बता दें कि पटना में अलग-अलग समय में हुई बारिश के आंकड़ों को जोड़ें तो शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिनभर बादल छाये रहे, इस वजह से राजधानी के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।

शाम को हुए दो घंटे की भारी बारिश के दौरान शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। मौजूदा मानसून में पहली बार भारी बारिश हुई। इसके कारण अधिकांश क्षेत्रों में मुख्य और संपर्क सड़कों पर भी पानी जमा हो गया। करीब दो से तीन घंटे में पक्की सड़कों पर से पानी पूरी तरह निकल गया पर निचले इलाके से बारिश का पानी देर रात तक नहीं निकल पाया था। खासकर वार्ड 47 में जय महावीर कॉलोनी, वाचस्पति नगर, पंचवटी नगर, लोहानीपुर मुख्य सड़क, बेउर आदि।

वज्रपात का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में बारिश की तीव्रता थोड़ी अधिक रही। अगले 24 घंटे में उत्तर पूर्व बिहार पर इसका ज्यादा असर देखा जाएगा। सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में अगले दो दिनों में यानि 26 और 27 को कई जगहों पर वज्रपात व बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

3 दिनों तक बारिश के आसार
बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी के बावजूद स्थानीय प्रभावों से अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी हुई है। वातावरण में काफी नमी है और पिछले दिनों तापमान में हुई बढ़ोतरी की वजह से जगह-जगह गरज वाले बादल बने हैं। पिछले 24 घंटे में मौसम में बदलाव की वजह से पटना सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक गिरा है। मौसम विभाग केंद्र के अनुसार झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति को देखते हुए बिहार में अगले दो से तीन दिन वज्रपात और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। 

Most Popular