बिहार के कई जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के कारण राजधानी पटना का तो बुरा हाल हो गया। पटना जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में जलजमाव हो गया है। कार्यालय के बाहर की सड़क पर घुटने भर पानी है। डीईओ व एनसीसी कार्यालय आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। डीईओ नीरज कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल, कार आदि जाने में बहुत दिक्कतें हुई। पैदल जाने वाले भी घुटने भर पानी से गुजर कर कार्यालय आये। कई कर्मी तो कार्यालय नहीं आ पाये।
बेऊर जेल गेट पर दो फीट पानी
बेऊर जेल गेट पर करीब दो फीट पानी जमा है। इसके चलते जेल कर्मियों को आने-जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। दोपहर बाद जलभराव खत्म होने पर जेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें: बिहार में बारिश से पटना में फिर पानी ही पानी, डिप्टी सीएम आवास भी डूबा, देखें वीडियो
राजीवनगर थाने में भरा पानी
राजीवनगर थाने के परिसर में भी घुटने भर पानी भर गया। ऐसे में पुलिसकर्मियों को ऑफिस आना-जाना मुश्किल हो गया था। पुलिस लाइन, कदमकुआं, कंकड़बाग आदि थाना परिसर भी पानी से लबालब रहे।