होमबिहारBihar Live News - फिरौती दो, नहीं तो तुम्हारे बेटे की किडनी...

Bihar Live News – फिरौती दो, नहीं तो तुम्हारे बेटे की किडनी बेच देंगे… गया में बच्चे का अपहरण, मैसेज भेजकर मांगे 4 लाख

बिहार के गया जिले में बारह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण करने के बाद अपराधियों ने परिजनों को मोबाइल पर फिरौती के लिए एक मैसेज भेजा है। मैसेज में लिखा गया है कि फिरौती दो नहीं तो किडनी बेच देंगे। यह मामला गया शहर के वागेश्वरी मोहल्ले का है। 

जानकारी के अनुसार बच्चे के परिचित पर ही अपहरण का आरोप लगा है। सोमवार सुबह से ही बच्चा गायब बताया जा रहा था। व्हाट्सएप पर मैसेज से भेजने से पहले आरोपियों ने चार लाख रुपये की मांग की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं अपहरण के आरोपी की पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की है। 

Most Popular