होमबिहारBihar Live News - पूर्वी चंपारण: पानी में मौज मस्ती व वीडियो...

Bihar Live News – पूर्वी चंपारण: पानी में मौज मस्ती व वीडियो बनाने निकले छात्रों की नाव पलटी, 2 की मौत

केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगवा गांव के चंवर के पानी में नाव के पलटने से चार छात्र डूब गये। जिसमें दो छात्रों की मौत हो गयी। मृतकों में भोला सहनी का पुत्र रोहन सहनी (15) व कार्तिक गिरी का पुत्र विशाल कुमार (17) शामिल हैं। दोनों मैट्रिक के छात्र थे। जबकि दो किशोर देव शरण सहनी का पुत्र प्रिंस कुमार (14) व रामजी सहनी का पुत्र परमानन्द कुमार (19) की हालत नाजुक बतायी जाती है। दोनों का इलाज एक प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है। 

बताया जाता है कि चारों दोस्त गांव के चंवर में आए बाढ़ के पानी में मौज-मस्ती करने व वीडियो बनाने के लिये एक नाव लेकर निकल गये। इसी दौरान बीच चंवर में नाव डूब गयी। जिसमें चारों डूब गये। नाव को डूबते हुए देखने के बाद ग्रामीण उन्हें निकालने में लग गये। ग्रामीणों के सहयोग से पानी में डूबे सभी को निकाल लिया गया। 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। सूचना पर पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गये। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। प्रभारी थानाध्यक्ष कलीम खां ने बताया कि नाव पलटने से हादसा हुआ है। पुलिस जांच में जुट गयी है। 

Most Popular