होमबिहारBihar Live News - पत्नी से हुआ झगड़ा तो कर दी हत्या,...

Bihar Live News – पत्नी से हुआ झगड़ा तो कर दी हत्या, बाद में पति ने भी उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी गले में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। यह मामला कांटी थाना इलाके के सरमसपुर गांव है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सरमसपुर गांव निवासी अशोक साह का अपनी पत्नी प्रमिला देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने पहले पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली।

पति ने फंदे पर लटककर दी जान
पुलिस ने बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद अशोक साह ने गुस्से में पत्नी पर धारदार हंसुली से वार कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां गुरुवार शाम उसकी मौत हो गई। कांटी के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पत्नी की मौत से आहत पति ने लीची के बगीचे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि दंपति का आठ साल का बेटा है। मृतक साह ताड़ी उतारने और बेचने का काम किया करता था। इस वजह से घर में अक्सर विवाद होता था।

Most Popular