नौवीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को बिहटा प्रखंड के परेव गांव में कुएं में गिरी एक महिला की जान बचाई। महिला की पहचान परेव निवासी सीमा देवी(35) के रूप में की गई है।
शुक्रवार सुबह महिला घर के पास ही बने कुएं में फिसल कर गिर पड़ी। कुआं 30 फीट गहरा था, उसमें करीब 5-6 फीट पानी भरा था। महिला के गिरते ही आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुआं संकरा और गहरा होने के कारण अंदर जहरीला गैस की संभावना को देखते हुए कोई भी कुएं के अंदर जाने की हिम्मत जुटा नहीं पा रहा था। इस बीच ग्रामीणों ने रस्सी से टायर को बांध कर अंदर गिरी महिला को सहारा देने का प्रयास किया साथ ही स्थानीय थाने को भी सूचित किया।
बिहटा पुलिस तत्काल इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम को दी, जहां से टीम कमांडर निरीक्षक मालिक कुमार के नेतृत्व में एक बचाव दल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा। बचाव दल स्थिति का जायजा लिया। पहले कुएं के अंदर से किसी भी संभावित जहरीले गैस को बाहर निकालने का प्रबंध किया। कुएं के अंदर मशीनों से स्वच्छ हवा भरी। बचाव दल के मुख्य आरक्षक आशुतोष रस्सी के सहारे कुएं में प्रवेश किया। इस प्रकार पीड़िता को रस्सी की मदद से कुएं से बाहर निकाला। उसे बेहोशी की हालत में एनडीआरएफ के एंबुलेंस से बिहटा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला की हालत स्थिर बताई गई। एनडीआरएफ के कारण महिला की जिंदगी बच गई।
सभी बचावकर्मियों ने अच्छा काम किया। मेरी लोगों से अपील है कि इस प्रकार के कुएं को ढंक कर रखा जाए।
– विजय सिन्हा कमांडेंट, एनडीआरएफ