पटना से सटे दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित किशोरी की मां और किशोरी के बयान पर शाहजहांपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी बेटी गांव की गली में लगे चापाकल पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान गांव के दो युवक और उनके दो दोस्त मेरी बेटी को मुंह से कपड़ा बंद करके घर में कैद कर लिया। सभी ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना प्रभारी अरुण दल बल के साथ गांव पहुंचे और पड़ोसी के घर में छापेमारी की। पुलिस की सूचना मिलते ही सभी आरोपित घर से फरार हो गए। नाबालिग किशोरी को घर के एक कमरे से बरामद किया गया और उससे थाने में पूछताछ की गई।
किशोरी ने महिला सिपाही को पूरी वारदात विस्तृत से बताया। उसके बाद पुलिस ने चारों आरोपितों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फतुहा डीएसपी राजेश मांझी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।