होमबिहारBihar Live News - पटना हाईकोर्ट का आदेश, मुखिया अपनी पंचायत में...

Bihar Live News – पटना हाईकोर्ट का आदेश, मुखिया अपनी पंचायत में मौत की जानकारी 24 घंटे में दें

बिहार के सभी निर्वाचित सदस्यों को 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्रों में हुई मौत की सूचना देनी होगी। शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है। साथ ही जन्म एवं मृत्यु कानून को सख्ती के साथ लागू करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। 

कोर्ट ने कहा कि पंचायत कानून के तहत मुखिया, उप मुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अपने क्षेत्र में हुई किसी की भी मृत्यु की सूचना 24 घंटे के भीतर जन्म एवं मृत्यु विभाग को दें। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तथा न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने राज्य में काम कर रहे डिजिटल पोर्टल के मामले पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया था।

दो माह के भीतर अपडेट करें पोर्टल
हाईकोर्ट ने डिजिटल पोर्टल को आमजन के लिए उपलब्ध कराने का आदेश दिया। साथ ही डिजिटल पोर्टल पर वर्ष 2018 के बाद वार्षिक रिपोर्ट नहीं डाले जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि दो माह के भीतर इसे अपडेट कर दें। खंडपीठ ने कोर्ट के आदेश का पालन कराये जाने के लिए राज्य के मुख्य सचिव या एडिशनल मुख्य सचिव या विकास आयुक्त को संबंधित अधिकारियों के साथ तुरंत बैठक कर कोर्ट का आदेश कैसे लागू हो, इस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

Most Popular