पटना से सटे पुनपुन के लोदीपुर मुसहरी में गुरुवार की सुबह फरार हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर थाना ला रही पुलिस पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया गया। दर्जनों ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ा कर लेकर चले गए। ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों को पकड़ उसके साथ मारपीट की। दोनों पुलिस कर्मी घायल हो गए।
इधर ग्रामीणों की चंगुल से एक पुलिस बबलू कुमार किसी तरह भागकर लोदीपुर गांव के योगी शर्मा के घर में छिप अपनी जान बचायी। वहीं एक अन्य सिपाही रोहित कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गनीमत था कि गांव के दूसरे टोले के कुछ लोगों को आते देख रोहित उनके चंगुल से किसी प्रकार भागकर गांव के एक मंदिर के पास पहुंच अपनी जान बचायी।
वहीं ग्रामीणों के हत्थे नहीं चढ़े एक सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार व एक सिपाही सह थाना प्रबंधक भरत कुमार भागते हुए पास स्थित गांव दुलारपुर पहुंच इसकी सूचना थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह को दी। थानाध्यक्ष सूचना मिलते थाने से अन्य पुलिस को लेकर आनन फानन में लोदीपुर पहुंचे। जबकि उनके द्वारा घटना की सूचना एसडीपीओ सोनू राय को देने के बाद पुनपुन के अलावा कुछ ही देर के अंदर पिपरा, धनरुआ, कादिरगंज, मसौढ़ी व भगवानगंज की पुलिस वहां पहुंच गयी।
थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस के पहुंचने के बाद गायब दोनों सिपाही को पुलिस अन्य ग्रामीणों की मदद से गांव से खोज निकाला। बाद में घायल सिपाही रोहित कुमार को उपचार के लिये पुनपुन पीएचसी भेजा गया। जहां से बेहतर उपचार के लिये उसे पटना भेज दिया गया। पुनपुन थाने के अकौना गांव के छोटे राम की हत्या के मामले में फरार हत्यारोपित पुनपुन के लोदीपुर ग्रामवासी रामानंद मांझी अपने घर पर आया हुआ था। सूचना मिलने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए गुरूवार की सुबह पुनपुन थाने के सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,आरक्षी सह थाना प्रबंधक भरत कुमार,आरक्षी रोहित कुमार व बब्लू कुमार सादे लिवास में दो बाइक से लोदीपुर मुसहरी पहुंचे।
लोगों ने हथियार के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया
फरार हत्यारोपित रामानंद मांझी (24) उस समय अपने घर के दरवाजे पर अखबार पढ़ रहा था। मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया और एक बाइक पर आरक्षी रोहित व बबलू के बीच में रामानंद मांझी को बैठा थाने के लिए रवाना हो गया। आगे की बाइक पर एएसआई धर्मेंद्र कुमार व आरक्षी भरत कुमार बैठे थे। आरोपित को बीच में बैठाए रोहित व बबलू की बाइक पीछे पीछे जा रही थी। उसकी बाइक जैसे ही लोदीपुर मुसहरी से आगे बढ़ी करीब अढ़ाई सौ की संख्या में रहे गांव के महिला-पुरुष ने हरवे हथियार के साथ उनकी बाइक पर हमला बोल दिया।
दो दर्जन लोग हिरासत में
पुलिस ने दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाना लेकर चली आयी है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि एएसआई धर्मेंद्र कुमार के बयान पर आरोपितों को चिह्नित कर प्राथिमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि 8 अक्टूबर,2020 की रात पुनपुन के अकौना गांव के छोटे राम की पीट पीट कर हत्या लोदीपुर मुसहरी में उस वक्त कर दी गई थी जब वह दारू पीने वहां गया हुआ था मामले में लोदीपुर मुसहरी के रामानंद मांझी व उसके बहनोई पुनपुन थाना के जोगापुर के लोरिक मांझी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।