होमबिहारBihar Live News - पटना: लापरवाही बरतने के पर रामृकष्णानगर थानेदार सस्पेंड,...

Bihar Live News – पटना: लापरवाही बरतने के पर रामृकष्णानगर थानेदार सस्पेंड, SSP ने की कार्रवाई

होटल मालिक से रुपये वसूलने के मामले में तीन सिपाहियों को जेल भेजे जाने के बाद अब रामकृष्णानगर थानेदार राजेश कुमार पर गाज गिरी है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। 

दरअसल एसएसपी ने मारपीट की खबर मिलते ही थानेदार को सूचना दी थी। एसएसपी के मुताबिक थानेदार खुद नहीं गये और सिपाहियों को भेज दिया जिसके बाद उन पर होटल मालिक से रुपये मांगने के आरोप लगे। थानेदार की कार्यशैली ढीली थी लिहाजा काफी देर तक वे जवानों की इस हरकत से अंजान रहे। थानेदार पर आम लोगों के साथ ठीक से सलूक नहीं करने का भी आरोप था, जिसके बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की। 

एसएसपी ने जहांगीर आलम को रामकृष्णानगर का नया थानेदार बनाया है जबकि दीदारगंज थाने में 1994 बैच के इंस्पेक्टर चेतनानंद झा को नया थानेदार बनाया है। वे पूर्व में भी कई बड़े थानों की थानेदारी कर चुके हैं। विजिलेंस की टीम ने कुछ दिनों पहले ही दीदारगंज के पूर्व थानेदार राजेश कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं पीरबहोर थानेदार रिजवान खान का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें एसएसपी शाखा के विधि व्यवस्था कोषांग में तैनात कर दिया गया है। शफीउल हक अब पीरबहोर के नये थानेदार होंगे।

Most Popular