होमबिहारBihar Live News - पटना में दर्दनाक हादसा, बस की छत से...

Bihar Live News – पटना में दर्दनाक हादसा, बस की छत से गिरा खलासी, पहिये के नीचे दबने से मौत

पटना से गोपालगंज जाने वाली एक बस की छत पर बेसुध सो रहा खलासी नीचे गिर गया। इसी बीच उसी बस का पिछला चक्का खलासी के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। हादसा जक्कनपुर थाना इलाके के मीठापुर बस स्टैंड पर शुक्रवार की अल सुबह चार बजे हुआ। 

मृतक की पहचान छपरा जिले के नया गांव थाना इलाके के रहने वाले पारस सिंह के रूप में हुई है। थानेदार मुकेश वर्मा ने बताया कि पारस बस की छत पर सो रहा था। चालक ने उसे बस खुलने की जानकारी नहीं दी। एकाएक बस खुली और आगे बढ़ी तो खलासी छत के नीचे गिर गया। बस मोड़ते वक्त उसका चक्का खलासी के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। 

जक्कनपुर थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। बस चालक का नाम श्रवर्ण सिंह है। खलासी की मौत के बाद वह फरार हो गया। पुलिस को इस बाबत लिखित शिकायत मिली है।

Most Popular