पटना में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जिस युवक को गोली मारी गई है, उसका नाम रौशन है और वो खुद भी एक कुख्यात बदमाश है। अपराधियों ने रौशन को जक्कनपुर इलाके में गोली मारी है। घायल अवस्था में रौशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रौशन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और कुछ दिनों पहले ही वह आर्म्स एक्ट के मामले में उसे जेल भेजा गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।