होमबिहारBihar Live News - दरभंगा स्टेशन ब्लास्ट: हाई अलर्ट पर रेल मंडल,...

Bihar Live News – दरभंगा स्टेशन ब्लास्ट: हाई अलर्ट पर रेल मंडल, पार्सल की नियमित जांच के दिए आदेश, ऐसी है तैयारी

समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा स्टेशन पर पिछले दिनों पार्सल में हुए ब्लास्ट के बाद सभी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के अलावा चौकसी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत खासकर स्टेशनों पर आने वाले पार्सलों की सख्ती से नियमित जांच करने का आदेश दिया गया है।

वहीं सिकंदराबाद, मुंबई सहित अन्य स्टेशनों से आने वाली ट्रेनों में संदिग्ध यात्रियों की भी विशेष निगरानी करने को कहा गया है। हाई अलर्ट जारी करने के साथ मंडल सुरक्षा आयुक्त (कमांडेंट) एके लाल ने मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज को अपने सहकर्मियों के साथ अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है। ताकि किसी भी तरह के संदिग्ध सामान एवं संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर त्वरित कारवाई सुनिश्चित की जा सके। 

कमांडेंट ने बताया कि सभी प्रमुख स्टेशनों पर उतरने वाले पार्सल की नियमित रूप से जांच करने का आदेश दिया गया है। ताकि दरभंगा स्टेशन वाली जैसी घटना की पुनरावृति नहीं हो सके। इधर, कमांडेंट के आदेश के बाद समस्तीपुर स्टेशन पर पार्सल की जांच शुरू कर दी गयी है। 

शनिवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर मो. आलम अंसारी के नेतृत्व में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर, महिला सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल आदि के साथ पार्सल की जांच की गयी। इस दौरान संदिग्ध पार्सल के पैकेट को भी पार्सल कर्मी के सामने फाड़कर जांच किया गया। 

प्रतिदिन जांच की देनी है रिपोर्ट
कमांडेंट ने कहा कि प्रमुख स्टेशनों पर नियमित रूप से पार्सल की जांच करने के साथ ही जांच रिपोर्ट भी प्रतिदिन मुख्यालय को करने का आदेश पोस्ट इंचार्ज को दिया गया है। पार्सल की जांच के दौरान पार्सल कर्मी की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके अलावा ट्रेनों में स्कॉट टीम को भी लावारिस वस्तुओं एवं संदिग्ध यात्रियों की जांच करने का आदेश दिया गया है।

17 जून को हुआ था ब्लास्ट
दरभंगा स्टेशन पर पिछले 17 जून को पार्सल सामान उतारने के दौरान ब्लास्ट हो गया था। हालांकि इसमें किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई थी। लेकिन यह महज संयोग था कि पार्सल स्टेशन परिसर में ब्लास्ट किया था। ट्रेन में ब्लास्ट होने पर बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच एनआईए कर रही है। घटना के तार यूपी, हैदराबाद सहित पाकिस्तान से भी जुड़ते दिख रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है कि इस घटना के पीछे किस गिरोह का हाथ था और उसकी मंशा क्या थी। 

समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट एके लाल ने कहा, ‘दरभंगा ब्लास्ट घटना को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है। सभी पोस्ट इंचार्ज को अलर्ट मोड में रहते हुए संदिग्ध यात्रियों एवं सामान तथा पार्सल में रखे गए सामान की नियमित जांच करने का आदेश दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।’

Most Popular