होमबिहारBihar Live News - दरभंगा ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से दो भाई...

Bihar Live News – दरभंगा ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से दो भाई गिरफ्तार, सिकंदराबाद स्टेशन से बुक कराया था बम वाला पार्सल

हैदराबाद के दो भाइयों को तेलंगाना काउंटर इंटेलीजेंस और बिहार पुलिस ने 17 जून को बिहार के दरभंगा में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सोमवार को यहां पुलिस ने दी।

दरभंगा में रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर 17 जून को विस्फोट हुआ था। हालांकि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। एक ट्रेन के पार्सल वैन से भंडार स्थल तक कपड़ों का बंडल ले जाते समय इसमें विस्फोट हो गया। पार्सल सिकंदराबाद से चलने वाली एक ट्रेन से आया था और विस्फोट के बाद कपड़े के बंडल में आग लग गई।

एक अधिकारी ने बताया, दोनों को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पार्सल की बुकिंग में कथित भूमिका के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया। यह पूछने पर कि क्या विस्फोट में आतंकवाद का कोण होने का पुलिस को संदेह है तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

पार्सल दरभंगा के लिए पर नम्बर शामली का 
दरभंगा स्टेशन पर गुरुवार को जिस पार्सल में धमाका हुआ था, उसे सुफियान नाम के शख्स ने सिकंदराबाद से भेजा था। दरभंगा में जिसे पार्सल लेना था उसका भी नाम सुफियान ही है। अबतक न तो तेलंगाना वाले सुफियान को ढूंढ़ा जा सका है न ही दरभंगा वाले को। आशंका जताई जा रही है कि पार्सल भेजने के लिए फर्जी नाम का इस्तेमाल किया गया। इसकी एक वजह और भी है। गलत मोबाइल नम्बर। पार्सल पर जो मोबाइल नम्बर दिया गया है वह भी तेलंगाना और बिहार के किसी व्यक्ति का नहीं है। बताया जाता है कि उक्त मोबाइल नम्बर उत्तर प्रदेश के शामली का है। हालांकि किस व्यक्ति के नाम पर यह मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फर्जी नाम पते के बाद शामली के किसी शख्स का मोबाइल नम्बर सामने आने के बाद जांच एजेंसियां और चौकस हो गई हैं। पार्सल के पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका के मद्देनजर हर एक पहलू पर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया गया है। जांच एजेंसियां पहले उन संदिग्धों तक पहुंचने में जुटी है जिनका कनेक्शन इस पार्सल से है। 

पार्सल भेजने का मकसद समझ से परे
दरभंगा स्टेशन पर जिस पार्सल में धमाका हुआ उसमें कपड़ों के अलावा एक शीशी में कुछ रसायन मिला था। धमाके की वजह से कपड़े पर जले का निशान भी था और जिस शीशी में केमिकल रखा था उसमें दरार आ गई थी। धमाका जोर का नहीं था, पटाखे की तरह आवाज आई थी। अधिकारी फिलहाल यह नहीं समझ पा रहे कि धमाके की वजह क्या थी। यदि पार्सल में बम था तो धमाका जोरदार होता। पर केमिकल की वजह से विस्फोट हुआ तो कपड़ों के साथ इसे भेजने का क्या मकसद हो सकता है। 

Most Popular