बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार का हर बूथ कोरोना मुक्त और वैक्सीन युक्त होगा। भाजपा के सभी मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद के सदस्य, ग्राम पंचायत के कार्यकर्ता सप्ताह में अपने निकटवर्ती कम-से-कम दो बूथों पर जाएंगे और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी कार्यकर्ता अथवा कोई भी लोग वैक्सीन से वंचित न रह जाएं। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हर बूथ कोरोना मुक्त एवं वैक्सीन युक्त के संकल्प को हर हाल में पूरा करने तथा इस टीकाकरण अभियान को पार्टी की सेवा ही संगठन कार्यक्रम से जोड़कर काम करने का आह्वान किया है। पहले दो कंपनियों द्वारा वैक्सीन बनाई जा रही थी पर अब 13 कंपनियां कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं। कुल मिलाकर दिसंबर तक 257 करोड़ वैक्सीन भारत बना चुका होगा।
उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने टीका एक्सप्रेस के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में लोगों के टीकाकरण अभियान को गति दी है। जुलाई से दिसंबर तक अर्थात् 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीकाकरण कराने के लक्ष्य के तहत कार्य प्रारंभ किया गया है।