कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेरोजगार होकर अपने गांव लौटे कामगारों के समक्ष अब एक नई समस्या आ रही है। दूसरे राज्यों में अपने काम पर लौटने पर उनसे कोरोना टीके का प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है। जिन्होंने टीके के दोनों डोज नहीं लिये हैं, उन्हें नियोक्ता लौटा रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि पहले टीके लगवाओ, फिर काम कराऊंगा। इस कारण दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में राज्य के कामगारों लौटना पड़ रहा है। इस तरह अब रोजगार और नौकरी के लिए भी कोरोना का टीका अनिवार्य हो गया है।
बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड के गौड़ा-दो, पकठौल, धनकौल, पिपरादोदराज, चिल्हाय आदि पंचायतों में इस तरह के कई कामगार लौटे हैं। यहां के 18 से 44 आयुवर्ग के सैकड़ों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार के लिए गए थे। इनमें से जिनके पास कोरोना टीका का प्रमाणपत्र था, उन्हें रोजगार मिला और अन्य को वापस कर दिया गया।
पिपरादोदराज पंचायत के पिपरा गांव के बबलू पासवान व निहोरा पासवान समेत कई मजदूरों ने यहां लौटकर अपनी आपबीती बतायी। चिल्हाय पंचायत के दुखित पासवान व धनकौल गांव के अब्दुल वारी के साथ भी यही हुआ। हालांकि, वहां के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि टीकाकरण कार्य चल रहा है जिसमें और तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
रोजगार के लिए गए थे 22 हजार लोग
राज्य में अनलॉक शुरू होने के बाद बिहारशरीफ के विभिन्न इलाकों से करीब 22 हजार लोगों ने रोजी-रोटी के लिए दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, कोलकाता जैसे शहरों का रुख किया था। इनमें से करीब डेढ़ हजार को अपने गांव विवश होकर लौटना पड़ा, जिनके पास टीका का प्रमाणपत्र नहीं था। ठेला फूटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि सैकड़ों प्रवासियों को टीका नहीं लगवाने के कारण लौटना पड़ रहा है।
सदर प्रखंड के सिपाह गांव निवासी दिलीप कुमार मुंबई की मल्टीनेशनल कंपनी में गार्ड का काम करते थे। वे टीका का एक डोज लेने के बाद मुंबई अपने काम पर गये तो उनसे दोनों डोज लिये जाने का प्रमाणपत्र कंपनी ने मांगा। दोनों डोज नहीं लेने के कारण उन्हें वहां काम नहीं मिला। बिहारशरीफ के अरुण कुमार दिल्ली की निजी कंपनी में बतौर टेलरिंग का काम करते थे, उन्हें भी टीका नहीं लिये जाने कारण लौटना पड़ा।
कोलकाता बंदरगाह में काम करने से किया मना
भोजपुर के सहार गांव निवासी इमरान अली को टीका नहीं लेने के कारण कोलकाता बंदरगाह पर काम करने से रोक दिया गया। बंदरगाह पर पहुंचे इमरान को प्रबंधन की ओर से कहा गया कि टीका लेकर ही काम पर आइएगा। इसी तरह उदवंतनगर समेत विभिन्न प्रखंडों के गांवों के लोग दूसरे राज्यों में निजी कंपनियों में काम करते हैं, जिन्हें काम नहीं दिया जा रहा है।
वहीं सारण के चार श्रमिक 15 दिनों पहले गुड़गांव गए थे, पर फिर अपने गांव लौटने को मजबूर हुए क्योंकि उनलोगों ने टीका नहीं लिया था। कोपा थाना क्षेत्र के अहमद अली गुरुग्राम में, सिताबदियारा के राजू बिंद गाजियाबाद में जूता फैक्ट्री से वापस कर दिए गए। सीवान जिले के बसंतपुर निवासी रवि कुमार दिल्ली अपनी कंपनी में काम करने गये तो उनसे कोरोना का प्रमाणपत्र मांगा गया। उन्होंने दोनों डोज नहीं ली थी, जिस कारण उन्हें काम नहीं मिला।
बसंतपुर के सिपाह गांव का निजाम पहले खाड़ी देश कुवैत में नौकरी करते थे। लॉकडाउन के दौरान वह गांव आये थे। पिछले दिनों उन्होंने दुबई की एक कंपनी में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया। नौकरी पक्की हो गई। लेकिन शर्त रखी गई कि पहले टीके का प्रमाणपत्र अपलोड करें।