प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव अपने क्षेत्र की जनता से कितने करीब है, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 204 दिनों के बाद तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तेजस्वी यादव एक बार मात्र किसी की शादी में थोड़ी देर के लिए अपने क्षेत्र गए थे। उसके बाद से तेजस्वी यादव ने अपने क्षेत्र को मुड़कर भी नहीं देखा।
संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव सोची-समझी रणनीति के तहत अपने क्षेत्र में गए हैं, ताकि इन्हें जानता भूला न दें। बीच में लापता होने का कई बार पोस्टर भी जनता लगा चुकी है। इनाम भी उनके नाम पर घोषित किया जा चुका है। अब भाई ठहरे चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता, तो यह अपनी जनता को ही भूल गए थे। 65 दिनों के बाद पटना आये और 204 दिन के बाद अपने क्षेत्र में गए।
जेडीयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने राघोपुर पहुंचकर खूब ड्रामा किया। ऐसा लगा जैसे यह बड़े रहनुमा बनकर आए है। जब जनता को आपकी जरूरत थी तो आप कहां थे?