होमबिहारBihar Live News - जमुई में घर से बुलाकर शिक्षक की हत्या,...

Bihar Live News – जमुई में घर से बुलाकर शिक्षक की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव के समीप गुरुवार रात एक शिक्षक की हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार सुबह हंगामा किया। इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही। परिजनों ने घर से बुलाकर साजिश के तहत शिक्षक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस हादसा और हत्या दोनों विंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। मृत शिक्षक नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी निवासी बालेश्वर दास के पुत्र विजय कुमार थे। वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटौना, खैरा में शिक्षक थे। 

दर्ज प्राथमिकी में परिजनों ने हत्या का आरोप उझंडी निवासी पप्पू यादव सहित अन्य चार साथियों पर लगाया गया है। घटना से आक्रोशित परिजनों व लोगों ने सुनियोजित तरीके से हत्या करने की बात कही है। मृतक की पत्नी राखी कुमारी ने बताया कि गुरुवार रात नौ बजे पप्पू यादव का फोन आया था और तैयार होने की बात कही थी। उसके बाद बाइक से दो व्यक्ति उन्हें लेकर चले गये। देर रात 12 बजे तक उनसे फोन पर बात भी हुई थी। उस समय घर लौटने की बात कही थी। उसके बाद दुर्घटना में उनकी मौत होने की सूचना दी गई। जबकि उनके सभी साथी घटना के बाद फरार हो गये। मृत शिक्षक के मुंह और सिर में चोट के निशान थे। 

परिजनों ने बताया कि जब वाहन में चार लोग सवार थे तो बाकी सभी लोग सुरक्षित कैसे रह गए और मृत साथी को छोड़कर सभी फरार कैसे हो गये। शिक्षक के शव को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ लगी रही। शिक्षक को छह साल की एक पुत्री है। वहीं शिक्षक संघ के नेता अभिषेक कुमार राव ने घटना की निंदा करते हुए जिला पुलिस से मांग की है कि घटना की उचित जांच की जाए और घटना में जो लोग भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इधर, थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

मामला मेरे संज्ञान में आया है। प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना की बात सामने आई है। परिजन से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली गई है। सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है। जल्द ही घटना की सत्यता का पता लगा लिया जाएगा।– डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

Most Popular