होमबिहारBihar Live News - जमुई: ड्राइवर को आई झपकी, खड़े ट्रक से...

Bihar Live News – जमुई: ड्राइवर को आई झपकी, खड़े ट्रक से टकरायी स्कार्पियो, 6 पुलिसकर्मी सहित दो कैदी घायल

जमुई जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर ओरैया गांव के समीप मंगलवार सुबह चालक को झपकी आने के कारण तेज रफ्तार स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में स्कार्पियो पर सवार छह पुलिसकर्मी सहित दो कैदी बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन को पटना रेफर कर दिया गया। 

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना का कारण स्कार्पियो चालक को नींद आना बताया। पुलिस के अनुसार चालक को झपकी आने की वजह से स्कॉर्पियो असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे वाहन पर सवार सभी पुलिस चार कर्मी और दो कैदी घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन पुलिसकर्मियों को नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। 

घायलों में पुलिस कर्मी जया देवी, बालाजी राजहंस, नेपाल महतो, छोटू निसाद, महावीर पाल और योगेंद्र निशाद शामिल हैं। वहीं धनबाद निवासी कैदी रंधीर साव और गौरव कुमार भी घायल हुए हैं। सभी घायल पुलिस कर्मी धनबाद के झरिया अंतर्गत तीसरी थाना के बताये जाते हैं। घायल पुलिस कर्मी ने बताया कि किसी मामले में दो कैदियों को तीसरी थाना से पटना लेकर जा रहे थे। औरैया गांव के समीप चालक को नींद आ गई, जिससे स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 
 

Most Popular