होमबिहारBihar Live News - चलती ट्रेन में शराब के नशे में धुत...

Bihar Live News – चलती ट्रेन में शराब के नशे में धुत सेना के जवान का हंगामा, गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस  में रविवार  को कोच नंबर एक टू के  यात्री के रूप में यात्रा कर रहे सेना के जवान विनोद कुमार सिंह  ने जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में धुत्त जवान ने यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन में चल रहे स्कॉट पार्टी, जीआरपी व आरपीएफ जवानों के साथ गाली गलौज किया। इसकी सूचना टीटी के द्वारा नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष को फोन पर  दिए जाने के बाद  उसे तत्काल नवगछिया स्टेशन पर हिरासत में लिया गया।

जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह तत्काल नशे में धुत सेना के जवान विनोद कुमार सिंह को बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसका जांच नवगछिया के परवतता थाना में ब्रेथालाइजर से एवं अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया ,जहां  में शराब पीने की पुष्टि की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि विनोद कुमार सिंह जो सेना के जवान है वह गुवाहाटी से अपने घर छपरा जा रहा था, रास्ते में वह यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा, उसको समझाने गए टीटी आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान के साथ भी उसने दुर्व्यवहार किया। उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है, साथ ही उसे शराब अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेना के जवान छुट्टी लेकर अपना घर छपरा जा रहा था।

 

Most Popular