होमबिहारBihar Live News - घर में ही छाप रहे थे नकली नोट,...

Bihar Live News – घर में ही छाप रहे थे नकली नोट, बिहार पुलिस ने यूपी एटीएस की मदद से गिरोह का किया भंडाफोड़, चार अरेस्ट

सीवान जिले की पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने यूपी एटीएस के सहयोग से नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के स्व. राजदेव प्रसाद का पुत्र बंटी कुमार, टड़वा पिपरा निवासी गोपाल महतो का पुत्र रंजीत कुमार, गोरेयाकोठी निवासी देव कुमार साह का पुत्र सुरेश कुमार व गोपालगंज जिले के मधु सरैया निवासी दशरथ यादव का पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। 

छापेमारी के दौरान पुलिस को हथियार, प्रिंटर, अर्द्धनिर्मित रुपए, छपी हुई कागज के साथ ही मोबाइल फोन भी मिला है। एसपी अभिनव कुमार ने बताया है कि गुरुवार को गोरेयाकोठी थाने की पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बंटी, सुरेश व संदीप को गिरफ्तार किया। बंटी कुमार के पास से एक देशी लोडेड कट्टा बरामद हुआ। 

इसके बाद घर की तलाशी लेने पर अगले कमरे से दो प्रिंटर (नोट छापने की मशीन) व 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये एवं 2000 रुपये का अर्द्धनिर्मित जाली नोट के साथ नोट बनाने का कागज बरामद किया गया। महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि पूरे घर को खंगालने पर बनाकर रखा हुआ 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपए एवं 2000 रुपये का काफी मात्रा में जाली नोट बरामद किया गया। 

पहले भी कर चुका है नोट छपायी का काम 
पुलिस की पूछताछ में बंटी ने कई राज उगले हैं। उसने पुलिस अफसरों को बताया है कि पहले भी नोट छपायी का काम कर चुका है। इस काम में गोरेयाकोठी के विभिन्न गांव व सारण जिले के एक व्यक्ति का साथ मिलता रहा है। इधर कुछ दिनों से वह नोट छापने की मशीन, कागज व अन्य सामान की व्यवस्था कर अपने घर में ही जाली नोट छापने लगा। धीरे-धीरे इस कारोबार में अपने अन्य दोस्त जो यूपी के रहने वाले हैं उन्हें शामिल कर लिया।

बंटी के घर से बरामद हुआ है लाखों अर्द्धनिर्मित व निर्मित नकली नोट
एसपी ने बताया है कि बंटी के घर की तलाशी के दौरान काफी मात्रा में अर्द्धनर्मित, निर्मित नकली नोट व नोट छापने में प्रयुक्त कागज मिला हैं। तलाशी के दौरान अर्द्धनिर्मित 2000 रुपये का अर्द्धनिर्मित 16 पेज कागज, 200 रुपये का 32 पेज कागज, 100 रुपये का 105 पेज कागज व 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये, 2000 रुपये का बंडल बनाकर छुपाकर रखा हुआ मिला है। कुल रकम तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये के करीब है। वहीं एक बक्सा के अन्दर बैग में छुपाकर रखा गया 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये व 2000 रुपये का बंडल बनाकर छुपाकर रखा हुआ कुल दो लाख पांच हजार रुपये व विभिन्न नोटों के 97 हजार पांच सौ रुपये मिले हैं।

छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
छापेमारी में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, ओपी अध्यक्ष सराय तनवीर आलम, बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, बसंतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, जीरादेई थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, एसटीएफ के प्रभारी दारोगा उपेन्द्र कुमार सिंह के साथ यूपी की एटीएस की टीम शामिल थीं।

Most Popular