रविवार को दिनदहाड़े 3:30 बजे बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज-तीनगछिया सड़क पर हाईस्कूल के समीप व्यवसायी के कर्मी से 7.25 लाख रुपये लूट लिये। सूचना मिलते ही एसपी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली।
नगर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी प्रभाकर कुमार साह ने बताया कि वह चावल व्यवसायी कुंदन के यहां काम करता है। अपने रिश्तेदार भांजा संतोष कुमार साह के साथ बाइक से रविवार को मनसाही और हफलागंज में विभिन्न दुकानदारों से चावल की बकाया राशि 7 लाख 25 हजार रुपये लेने के बाद वे लोग कटिहार नया टोला आ रहे थे। हफलागंज बाजार से गुजरने के बाद कसेरी टोला से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित हाई स्कूल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने उसका ओवरटेक किया।
इससे पहले की वे लोग कुछ समझ पाते एक बाइक पर सवार दो बदमशों ने उन्हें रुकने के लिए कहा और सामने से बाइक लगा पिस्टल तान दी। वहीं एक बाइक पर सवार तीन बदमाश बाइक पर ही बैठे रहे। उसके बाद पैसे से भरा बैग और बाइक की चाबी निकालकर भाग गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक पर सवार बदमाश हफलागंज की ओर भाग गये। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। एसपी विकास कुमार ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया है।