सारण जिले के थाना क्षेत्र के राजधानी गांव में एक बासवाड़ी में रविवार को एक मानव कंकाल मिला है। कंकाल के पास मिली माला एवं कड़े के आधार पर परिजनों ने दावा किया है कि यह कंकाल बाढ़ में डूब कर मरे राजधानी गांव निवासी मुरारी राय के 48 वर्षीय पुत्र शिवपूजन राय का है।
चंचलिया मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि बाढ़ के समय 29 जुलाई 2020 को मवेशियों के लिए चारा काटने के दौरान शिवपूजन राय की मौत बाढ़ में डूबने से हो गयी थी, जिनका शव काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला था। रविवार को ग्रामीण दिलीप महतो शौच के लिए गया था तो बासवाड़ी में नर कंकाल देखा। घटनास्थल पर तरैया पुलिस ने पहुंच कर नर कंकाल को फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।
ईंट भट्ठा मालिक की हत्या के मामले में पुलिस ने हथियार सप्लायर को दबोचा
छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली में संचालित वीआईपी ईंट भट्ठा मालिक को गोली मारकर हत्या करने के मामले में सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अपराधियों को देसी कट्टा सप्लाई करने वाला सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुमन ठाकुर भेल्दी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
वह पहले भी हथियार के सप्लाई के मामले से जुड़ा है और इस मामले में बाप-बेटे जेल जा चुके हैं। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। अपराधियों ने शुक्रवार को ईंट भट्ठा मालिक परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी 65 वर्षीय रामानंद राय की गोली हत्या कर दी थी।
इस वारदात से नाराज लोगों ने परसा बाजार के हाई स्कूल चौक को भी जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया था। वहीं इस हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही थी जिसमें नक्सलियों के हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही थी।