होमबिहारBihar Live News - अररिया में भीड़ तंत्र का कहर, घर में...

Bihar Live News – अररिया में भीड़ तंत्र का कहर, घर में घुसे चोर को पीट-पीटकर मार डाला

अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई गांव के यादव टोला में शनिवार की रात एक व्यक्ति के घर में चोरी करने गए एक 27 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। मृतक इस्‍माइल महलगांव थाना क्षेत्र के कुरसैल पंचायत के बलुवा टपरा टोला निवासी शोएब का पुत्र था। हालांकि ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद युवक को इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने अस्पताल में घायल इस्‍माइल को इलाज के लिए भर्ती कराने आए तीन में से एक को युवक को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

घटना के संबंध में बताया गया कि इस्‍माइल चकई पंचायत के वार्ड नम्बर 7 यादव टोला मे एक व्यक्ति के घर में चोरी करने गया था। इस दौरान आहट मिलने गृह स्वामी के हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने इस्‍माइल को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इससे उनकी मौत हो गई। जोकीहाट थाना के थानेदार विकास कुमार आजाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Most Popular