आज के समय में कॉमर्स का क्षेत्र काफी ज्यादा व्यापक हो चुका है और बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ उत्पादों को एक राज्य से दूसरे राज्य में भी भेजा जा रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में मल्टीमॉडल हम आपकी काफी आवश्यकता की जरूरत बन गई है.आपको बता दें कि बहुत ही जल्द बिहार में राज्य का पहला multi-model लॉजिस्टिक पार्क बनने वाला है.
100 एकड़ क्षेत्र में इसका निर्माण होगा जिसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। इसके बनने के बाद ई-कामर्स कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स को स्टोर करने में सुविधा हो जाएगी।
क्या होता है मल्टीमॉडल कार्गो हब?
बता दें कि मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क एक प्रकार से वृहत वेयरहाउस होता है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होता है। यहां कोल्ड स्टोरेज, मशीनीकृत हैंडलिंग, बड़े-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग व कस्टम क्लियरेंस की व्यवस्था रहती है। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने बताया कि पटना जिले के जैतिया गांव के समीप मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क के लिए जगह चिह्नित किया गया है।