होमदेशBA के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब BTech वालों के बराबर मिलेगी...

BA के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब BTech वालों के बराबर मिलेगी स्टाइपेंड, नौकरी भी मिलना होगा आसान

सामान्य विषय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बता दें, अब बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्र-छात्राओं को भी पहली बार न सिर्फ बीटेक और फार्मेसी के विद्यार्थियों की तरह ट्रेनिंग का मौका मिलेगा, बल्कि उनके समान ही स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद छात्र-छात्राओं को जॉब मिलना भी आसान हो जाएगा. भारत सरकार की ओर से संचालित शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (बोर्ड ऑफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग) इस वर्ष पहली बार दस राज्यों के करीब 60 हजार छात्र-छात्राओं को ऐसी ट्रेनिंग का मौका देगा.

लखनपुर स्थित शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड हर साल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और डिग्री करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग का मौका देता है. इसके लिए प्रति माह 4500 रुपये स्टाइपेंड मिलता था. इस वर्ष से सरकार ने न सिर्फ स्टाइपेंड बढ़ा दिया बल्कि इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के साथ बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्रों की ट्रेनिंग कराने का भी फैसला लिया है.

अप्रेंटिस बोर्ड कानपुर के प्रभारी एसके मेहता ने बताया कि पहली बार इन दस राज्यों के सभी छात्र-छात्राओं को देशभर में ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने 2500 इंडस्ट्री के साथ टाईअप किया है. जल्द ही 1000 इंडस्ट्री के साथ टाईअप करने की तैयारी है. इस साल से डिग्री वाले छात्र-छात्राओं को 9000 रुपये प्रति माह और डिप्लोमा वाले छात्र-छात्राओं को 8000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग में किसी भी विवि, कॉलेज, सरकारी या निजी संस्थान के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं.

इन राज्यों के छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ व दिल्ली.

पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक छात्रों की ट्रेनिंग

सत्र        छात्र-छात्राएं
2017-18        25,000
2018-19        10,000
2019-20        10,000
2020-21        10,000
2021-22        27,000
2022-23        60,000

 

 

Most Popular