इस बार के फिल्मफेयर अवार्ड में हर तरफ आलिया भट्ट का जलवा रहा। एक तरफ तो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला दूसरी तरफ उन्हीं की फिल्म को बेस्ट फिल्म का भी अवार्ड मिला है।
फिल्म फेयर अवार्ड 2023 में राजकुमार राव को जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। शो को सलमान खान ने होस्ट किया जबकि आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने उनके साथ को-होस्ट का काम किया।
आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली गंगूबाई काठियावाड़ी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। संजय लीला भंसाली को इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है।
वहीं आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 में अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया। ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में वो बला की खूबसूरत लगा रही थीं।
आलिया भट्ट की इस समारोह में जैसे ही एंट्री हुई हर किसी का ध्यान उन्होंने अपनी ओर खींच लिया। हाल ही में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर हर कोई हैरान था।